आलू परवल की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होता है, और इसे बनाना भी बहुत आसान है | वैसे तो यह सब्जी बंगाल में बहुत प्रसिद्ध वहाँ के लोग आलू परवल की सब्जी को कई तरीकों से बनाकर सर्व करते हैं |
लेकिन आजकल यह सभी का फेवरेट होता जा रहा है कारण यह है कि इस सब्जी को आजकल लोग अलग-अलग तरीकों से बनाकर सब करते हैं जिसके कारण यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है खाने में |
मुझे यकीन है कि आलू परवल की सब्जी तो सभी ने बनाया होगा लेकिन क्या आपने कभी शादी वाले आलू परवल की सब्जी घर पर ट्राई किया है ?
अगर नहीं किया है, तो एक बारी आप इस रेसिपी को जरूर अपने घर पर ट्राई करिए यह बिल्कुल शादी वाली सब्जी की तरह आपको लगेगा |
मैं इस आलू परवल की सब्जी में आलू को उबाल कर डाली हूँ, अगर आपको उबले हुए आलू पसंद नहीं है तो आप बिना उबले हुए आलू को मोटे मोटे टुकड़ो में काटकर डाल सकतें हैं |
लेकिन आलू को अगर आप बिना उबालकर डाल रहें हैं, तो उसे भी परवल की तरह फ्राई करें लेनकि बरी बरी से, बाकी आप इसी तरीके से बना सकते हैं जैसे मैं आगे आपको रेसिपी में बताऊंगी |
इस परवल सब्जी की सबसे खास बात यह है कि इस सब्जी को आप पराठा या दाल चावल या किसी भी चीज के साथ भी सर्व कर सकते हैं |
