घर में अक्सर चावल कितना भी कम बनाया जाए थोड़े बहुत बच ही जाते हैं और वह अगले दिन बासी चावल बन जाता है और अगर घर में बासी चावल हो तो मन बहुत परेशान हो जाता है कि बासी चावल का क्या बनाया जाए |
क्या आप भी इससे परेशान हैं अगर परेशान है तो अब घबराने की बात नहीं है आइए आज मैं आपको बासी चावल से बहुत ही चटपटा नाश्ता बनाने वाली हूँ, जो आपके घर में सभी सदस्यों को बहुत पसंद आएंगे |
अगर एक बार यह नाश्ता आप अपने घर में सब को बनाकर खिलाते हैं तो वह बार-बार ऐसा नाश्ता बनाने को कहेंगे इस नाश्ता को आप झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं |
इस रेसिपी को आप बच्चों की स्कूल टिफिन पर भी बांध सकते हैं जब भी आपके घर में चावल बच जाए बस आप इस रेसिपी को जरूर पढ़िए और इस तरीके से टेस्टी नाश्ता बनाकर अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करिये |
हाल ही की टिप्पणियाँ