सभी के घरों में खाने के लिए बनाए गए चावल में से थोड़े बहुत बच ही जाते हैं | खासकर यह परेशानी तब होती है जब घर में मेहमान आ जाता है, हम कितने भी अंदाजे से बनाते हैं तब भी थोड़े बहुत चावल बच ही जाते हैं |
उस टाइम पे हम परेशान हो जाते हैं समझ में नहीं आता कि इस चावल का क्या करें | तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है |
आज हम उस बचे हुए चावल से आपको इतना टेस्टी नाश्ते की रेसिपी बताएंगे की उसके बाद आप जानबूझकर थोड़ी से ज्यादा चावल डाल देंगे, कि बच जाए | आज हम बासी चावल से एक चटपटा नाश्ता की रेसिपी लेकर आए हैं |
जो एक बार आप अपने घरों के सदस्यों को खिलाएंगे तो जब भी आपके घर में चावल बचेगा तो सभी बार-बार यही बनाने को कहेंगे |
इस नाश्ते की सबसे खास बात यह है कि यह झटपट बन कर तैयार हो जाता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है |
इस रेसिपी को आप बच्चों की स्कूल टिफिन पर भी बांध सकते हैं | तो आइए इसे बनाना सीखते हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ