अपने चावल से बानी हुई तो कई सारी डिश खाऐं होंगे, लेकिन क्या आपने कभी नमकीन चावल की खीर खाए हैं ?
यह बहुत ही टेस्टी लगता है खाने में, खास कर जिन लोगों को खट्टा ज्यादा पसंद है उनको तो यह खीर बहुत ही पसंद आएगी |
क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा खट्टा दही का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके पास घटा नहीं नहीं है तो आप दही की क्वांटिटी बढ़ा सकते हैं इससे ज्यादा खट्टा करने के लिए |
इस रेसिपी में मैंने चावल को दही के साथ पकाया है कई लोग इसे मट्ठे में भी बनातें हैं |
मैंने इसे बनाने के लिए खट्टे दही का इस्तेमाल किया है इसे बनाना बहुत ही आसान है तो आइये जानते हैं इसे कैसे बनाना है |
हाल ही की टिप्पणियाँ