चटपटी पानीपुरी का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है | जिसको भी पानी पूरी बहुत पसंद है वह शायद ही किसी दिन नहीं खाते होंगे नहीं तो उनका मन रोज खाने को करता है |
ऐसे में रोज – रोज बाहर का खाना सेहत के लिए नुकसान पहुंचने के समान है | अगर आप रोज खाने वाले में से हैं तो मेरी रेसिपी को एक बार जरूर पढ़िए और आसान तरीके से अपने घर पर पानी पूरी बनाकर सर्व कीजिए |
मैं जानती हूँ कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों से पूरी सॉफ्ट हो जाती है फूलती नहीं है यह सभी दिक्कत आपको इस पोस्ट के माध्यम से सॉल्व हो जाएगा क्योंकि ऐसा मेरे साथ भी ये प्रॉब्लम हुआ है, लेकिन |अब मैं परफेक्ट गोलगप्पे की पूरी बनाकर तैयार करती हूँ |
लेकिन अगर आप इस रेसिपी के साथ सारे स्टेप को फॉलो करके बनाएंगे तो आपको यह दिक्कत अब कभी नहीं झेलनी पड़ेगी | तो आइए मैं आपको बताती हूँ से किस तरीके से बनाना है |
हाल ही की टिप्पणियाँ