जिमीकंद, जिसे सूरन या फिर ओल के नाम से भी जाना जाता है, की सब्जी जितना आसान बनाने में है उससे कहीं ज्यादा इसका स्वाद लाजवाब होता है |
इससे पहले भी मैं आप लोगों के साथ जिमीकंद की सब्जी की रेसिपी शेयर की हूँ उसका लिंक ये है जिमीकंद की सब्जी | यह सब्जी रोटी के साथ ज्यादा स्वादिष्ट लगती है |
आज मैं आप लोगों को जिमीकंद (ओल) की ग्रेवी वाली सब्जी बता रही हूँ यह सब्जी चावल के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है खाने में, इसे आप दिन के खाने में भी शामिल कर सकते हैं इसे बनाना बहुत ही आसान है |
अगर आपको नॉनवेज बहुत पसंद है और आप किसी भी रीजन से अभी नॉनवेज नहीं खा सकते हैं तो इस सब्जी को बनाकर खाइये यह आपको बिल्कुल नॉनवेज की तरह ही स्वादिष्ट लगेगी |
सब्जी को मैं बिल्कुल मछली की तरह बनाई हूँ इसे इस तरीके से बनाकर आप छोटे मोटे पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं |
तो आइये जानते हैं जिमीकंद की ग्रेवी वाली सब्जी को किन सामग्रियों से किस तरीके से बनाना है |
हाल ही की टिप्पणियाँ