भंडारे वाले कढ़ी तो सभी को पसंद होता है लेकिन कई लोगों को इसे बनाना नहीं आता तो उन्हीं लोगों के लिए |
-आज मैं आप लोगों को भंडारे वाली स्पेशल कढ़ी पकोड़े बनाने की विधि बताने वाली हूँ |
-अगर आप रोज-रोज प्याज़ लहसुन की सब्ज़ी खा कर परेशान है तो एक बार बिना प्याज लहसुन के बनाइए कढ़ी पकोड़े |
यह बहुत ही स्वादिष्ट बनता है और इसे बना भी कोई मुश्किल काम नहीं है | क्योंकि मैं इसे बहुत ही आसान तरीके से बनाकर बताने वाले हूँ |
मैं पकोड़े में मिर्च का इस्तेमाल नहीं की हूँ क्योंकि मेरे घर में छोटे-छोटे बचें हैं जो पकोड़े टालने के बाद ही खाना शुरू कर देंतें हैं वैसे भी कई लोग इसे चाय के साथ खाना पसंद करतें है तो आप अपने हिसाब से मिर्च डाल सकतें हैं |
कई लोग कहते हैं, कि मेरे पकोड़े अच्छे से नरम नहीं हो पाता है तो उनके लिए जैसे मैं आज बनाई हूं आपको बिल्कुल इस तरीके से बनाना है आपके भी कढ़ी पकोड़े बहुत नरम,बनकर तैयार होगा |
हाल ही की टिप्पणियाँ