करेले का नाम सुनते ही लोग खाने से डरते हैं, तो उनके लिए आज मैं करेले की ऐसी रेसिपी लेकर आई हूँ, जिसके खाने के बाद आप सब करेले के फैन हो जाएंगे |
आज हम लेकर आए हैं करेले के भरवा की रेसिपी जिसमें करेले की कड़वाहट नहीं बल्कि मसालों का चटपटा स्वाद मिलेगा |
जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेगा तो फिर आप इस तरीके से घर पर करेले का भरवा बनाएंगे तो बच्चे भी करेले खाने से मना नहीं करेंगे, लेकिन उसके लिए आपको इस तरीके से करेले का भरवा बनाना होगा |
रोज नहीं तो आप कभी – कभी करेले को अपनी रेसिपी में जरूर शामिल करिए क्योंकि करेले बहुत ही फायदेमंद माना गया है शरीर के लिए |
हाल ही की टिप्पणियाँ