करेले की सब्जी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है,और इससे खून साफ रहता है | कई प्रकार की बीमारियों से यह छुटकारा दिलाता है |
क्योंकि सेहत के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है | डायबिटीज वाले लोगों को खास करके करेले खाने की सलाह देते हैं डॉक्टर |
आप इसे किसी भी टाइम बनाकर खा सकते हैं | चाहे वह रात के खाने में हो या दिन के खाने में | जो लोग करेले खाने से हिचकिचाते हैं | वह लोग भी करेले फ्राई को बड़े ही शौक से खाएंगे |
इसे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है | बस थोड़ा ध्यान से आप मेरी इस रेसिपी को पढ़िए तो आपको कहीं भी दिक्कत नहीं आएगी इसे बनाने में | यह बहुत ही आसानी से बना जाएगा |
ये जो मैं करेले की फ्राई मैं बनाई हूँ इसमें बहुत ही कम सामग्री डालता है बस 3 से 4 चीज जो कि आप सभी के किचन में आसानी से उपलब्ध होगा | तो फिर देर किस बात की एक बार जरूर बनाई है इस रेसिपी को और अपना अनुभव हमे जरूर बताइये |
हाल ही की टिप्पणियाँ