अपने मसूर का दाल तो कई बार घर पर अलग – अलग तरीके से बना कर ट्राई किये होंगे बनाया होंगे लेकिन जब वही दाल आप रेस्टोरेंट में खाते हैं तो उसका टेस्ट आपको बिलकुल अलग लगता है |
ऐसा क्यों ? कई बार यह बातें हमें बहुत परेशान करती है कि जब हम उसी तरीके से बनाने की कोशिश करते हैं तो हमारे दाल का टेस्ट वैसा क्यों नहीं बन पाता |
तो चलिए आज मैं आपको उसका सीक्रेट तरीका इस पोस्ट में बताती हूँ बस आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और सारे टिप्स को फॉलो कीजिये मुझे उम्मीद नहीं यकीन है ये रेसिपी आपको लाज़बाब लगेगी |
