भंडारे में खाने का स्वाद अलग होता है भंडारे की आलू सब्जी पूरी के साथ बहुत ही टेस्टी लगती है |
अगर एक बार कोई खाए भंडारे वाली सब्जी तो बार-बार खाने का मन है इसका स्वाद घर में पाने के लिए हम बार-बार कोशिश करते हैं लेकिन वह बिल्कुल भंडारे वाला स्वाद नहीं आ पता|
मैंने भी 2 – 3 बार ट्राय किया तब जाके पर्फ़ेक्ट भंडारे वाला स्वाद आया है | तो आज मैं आप लोगों को बिलकुल सिंपल तरीकों से घर के ही मसलों के साथ ये भंडारे वाली सब्जी की रेसिपी बताउंगी |
इस सब्जी की मेन सामग्री है साबुत धनिया, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी का टुकड़ा, टमाटर, गरम मसाला और कसूरी मेथी जो इसमें डलता ही डलता है इसी से इसका स्वाद भंडारे वाली सब्जी की तरह होता है तो इन सभी सामग्रियों का इस्तेमाल करना आप बिलकुल भी न भूलें नहीं तो फिर इसका स्वाद भंडारे जैसा सब्जी का स्वाद नहीं हो पाएगा |
तो फिर देर किस बात की आइए फटाफट बनाना सीखते हैं ये टेस्टी – टेस्टी भंडारे वाली आलू की सब्जी |
Waise bandhara hai kab.😄