मीठा खाना बहुत लोगों को पसंद होता है उसमें भी अगर हम दूध से बनी हुई मिठाई की बात करें तो उसकी बात ही अलग होती है |
तो आज मैं दूध से बनी बहुत ही स्पेशल मिठाई की रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर करने वाली हूँ यह आप सभी को बहुत पसंद आएगी |
आज हम दूध से बनी पेड़ा की रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हूँ इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है |
बहुत लोग कहते हैं कि मैं जो पेड़ा घर पर बनाती हूँ, वह मार्केट जैसा नहीं बनता,जाने मार्केट के लोग क्या यूज करते हैं | तो आप गलत सोचते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है दूध – चीनी और इलायची पाउडर इन तीनों चीजों से आप बिल्कुल मार्केट की तरह ही पेड़ा अपने घर पर बना सकते हैं |
आज जैसे मैं आप लोगों को पेड़े की रेसिपी बता रही हूँ, आप बिल्कुल इसी तरीके से बनाइए एकदम परफेक्ट मार्केट जैसा पेड़ा बनकर तैयार होगा |
इसे बनाकर डिब्बे में रख कर आप 2 हफ्ते तक सर्व कर सकते हैं,यह इतना जल्दी खराब नहीं होता
है |
हाल ही की टिप्पणियाँ