गेहूं के आटे से भी कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है | जैसे पूरी, फुल्का, तंदूरी रोटी, पराठे इत्यादि |
इन सारी चीजों को बनाने का लिए आटा लगभग सेम तरीके से निलय जाता है बस कुछ – कुछ चीजें बदल दी जाती हैं जिसकी वजह से उसका नाम भी बदल जाता है और स्वाद भी |
लेकिन आज मैं आप लोगों को आटा से प्लेन रोटी की रेसिपी बताने वाली हूँ जो सबसे आसान रेसिपी है |
रोटी तो कई सारे लोग बनाते हैं लेकिन कई लोगों की रोटी गोल नहीं होती तो कई लोगों की रोटी फूली – फूली नहीं बनती तो और कई सारे लोग बोलतें है की मेरी रोटी सॉफ्ट नहीं हो पता कैसे भी तरीका अपना लूँ फिर भी |
तो आप घबराइए नहीं इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए मैं आपको आगे पोस्ट में छोटी – छोटी टिप्स बताउंगी जिसे आप फॉलो करके एकदम सॉफ्ट रोटी बना सकते हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ