हरी सब्जी का सूप सिर्फ एक स्वादिष्ट रेसिपी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।आज कल सर्दी के टाइम में बहुत लोग अलग – अलग तरीके के सूप अपने घर में बनाते हैं |
लेकिन अभी भी कई लोगों को लगता है कि सूप बनाना बहुत मुश्किल कम है, लेकिन सूप बनाने से आसान मुझे कोई काम नहीं लगता| आज मैं आपको ग्रीन वेगटेल की सबसे आसान तरीके से बनने वाली सूप की रेसिपी बताने वाली हूँ | जिसे अगर आप एक बार बना लेंगे तो आपको बार – बार मन करेगा बनाने का क्योंकि इसे बनाना तो आसान है ही साथ ही टेस्टी भी बहुत होता है|
तो फिर देर किस बात की चलिए बनाना शुरू करते हैं |