तरबूज का जूस

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है, इसके लिए आप तरबूज के जूस का प्रयोग रोजाना करें| अगर घर आप गर्मियों में इसका सेवन रोज करते हैं तो आप पूरे दिन तरोताजा रहेंगे | 

खजूर

अरब देशों में जल्लाब जूस लोग सहरी और इफ्तार में पीते हैं, यह जूस खजूर से बना जाता है लेकिन यह जूस गर्मियों में सभी के लिए बहुत फायदेमंद है | इसे पीने से शरीर हाइड्रेड रहता ही है साथ ही एनर्जी दिनभर बनी रहती है |

नारियल का पानी| 

गर्मियों में नारियल के पानी से हमारे शरीर पूरे दिन एनर्जी से भरा रहता है इसलिए गर्मियों में नारियल पानी हर किसी को जरूर पीना चाहिए | इस पानी के बाद अगर कम पानी भी नॉर्मल पीटें है तो आपको जल्दी से हाइड्रेशन की प्रॉब्लम नहीं होगी | 

कमर अल दिन 

कई देशों में रमजान के महीने में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए और अपने शरीर की एनर्जी को बरकरार रखने के लिए कमर अल दिन को पिया जाता है यह बहुत ठंडा ड्रिंक है गर्मियों के लिए इसे खुबानी या एप्रीकॉट से बनाकर तैयार किया जाता है | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |