सावन का महीना शुरू होते ही हमारे खाने पीने का सिस्टम चेंज हो जाता है हम आए दिन कुछ न कुछ नया डेजर्ट बनाते रहते हैं |
अगर ऐसे में कुछ स्पेशल डेजर्ट बनाने के लिए आप सोच रहे हैं, तो आप साबरदाना की खीर ट्राई कर सकते हैं |
क्योकि इसे बनाना भी काफी आसान है, और यह बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है |
और सबसे खास बात यह है की हमारे घर की रसोई में मौजूद सामग्री के साथ इस खीर को बनाया जा सकता है |
क्योकि इस खीर को बनाने के लिए हमारे पास सिर्फ साबुनदाना पानी दूध और चीनी का होना जरुरी है | बाकी ड्राई फ्रूट्स आप डाल भी सकते हैं और नहीं भी डाल सकतें हैं |
हाल ही की टिप्पणियाँ