घर पर पनीर टिक्का बनाने का आसान तरीका |

जिनको पनीर पसंद है उनको पनीर टिक्का बहुत पसंद आता है उनके लिए तो ये पसंदीदा डिश में से एक है|

पनीर टिक्का को तंदूर में सिका जाता है लेकिन आज मैं आपको बिना तंदूर के ही घर पर आसान तरीके से टिक्का बनाने की रेसिपी बताने वाली हूँ |

पनीर टिक्का बनाने के लिए आपको चाहिए पनीर, दही, मक्खन, घी, जीरा पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटा हुआ धनिया, अदरक पेस्ट, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, नींबू, स्वादानुसार नमक |

सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़ों में मोटा – मोटा काट लेंगे |

इसके बाद पनीर में दही, मसाले और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरीके से मिलेंगे |

फिर सारी सब्जियों को भी अच्छे से मेग्नेट करके 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे | 

अब कढ़ाई में बटर डालकर इसमें पनीर के कुछ टुकड़े डाल कर अच्छे से दोनों तरफ हल्का सुनहरा होने तक सेक लेंगे | 

अब कढ़ाई के बच्चे हुए मक्खन में जीरा पाउडर, अदरक का पेस्ट, शिमला मिर्च, और प्याज डाल कर अच्छे से सकेंगे | 

तो हमारा पनीर टिक्का बनकर तैयार है एकदम आसान तरीके से होटल स्टाइल में बनकर |

अब इसे प्लेट में सजाकर ऊपर से हरा धनिया और नींबू से गार्निश कर देंगे | फिर चाट मसाला डालकर सर्व करेंगे| 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |