सभी के किचन में मेथी के दाने आपको आसानी से मिल जाएगा, क्या आपको पता है यह मेथी के दाने शरीर के लिए कितना फायदेमंद है | 

आज मैं आपको इसके कुछ ऐसे फायदे के बारे में बताऊंगी जिसे पढ़कर आप शौक रह जाएंगे |बस  आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और इस सारे टिप्स को फॉलो कीजिये |  

मेथी के दाने से खाने का स्वाद तो बढ़ता है साथ ही यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत लाभदायक है| 

तो चलिए आज मैं आपको मेथी के दाने के पानी पीने के फायदे के बारे में पूरी डिटेल में बताती हूँ | 

हेल्दी स्किन 

मेथी के दाने में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है इसलिए अगर आप रोज एक गिलास मेथी के दाने का पानी पीते हैं तो आपका स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लो करता रहेगा | 

हेल्दी हेयर 

मेथी दाने में प्रोटीन की अच्छी मात्राएं मौजूद होती है जिसकी वजह से अगर आप रोज मेथी के दाने का पानी पीते हैं तो इससे आपका बाल हेल्दी एवं लम्बा होगा | 

ब्लड शुगर

अगर आप डायबिटीज के पेशेंट है तो रोजाना मेथी के दाने का पानी का सेवन करें इससे आपको इन्सुलिन लेवल कंट्रोल में बना रहेगा| 

वजन कंट्रोल

मेथी दाने में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जिसकी वजह से अगर आप मेथी दाने के पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपका वजन घटाने में भी मदद मिलेगा | 

कफ और कोल्ड 

मेथी के दाने में बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होता है जिसकी वजह से आप बदलते मौसम में अगर मेथी के दाने के पानी का उपयोग करते हैं तो इससे सर्दी जुकाम होने की संभावनाएं कम हो जाती है | 

एसिडिटी

अगर आप एसिडिटी से परेशान है तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, आप रोज मेथी के दाने का पानी का सेवन कीजिए आपको एसिडिटी में बहुत राहत मिलेगा|| 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |