4.9 from 13 votes

आपने आम का अचार बहोत खाया होगा, पर कभी कटहल का अचार चखा है? अगर नहीं तो यकींन मानिये कटहल का अचार बेस्वाद खाने में भी जान दाल देता है | और सबसे अहम बात ये है की इसे बनाना बहोत ही आसान है | हाँ, थोड़ा सा टाइम और ध्यान देना होता है | आइये आज हम इसे एक बहोत ही आसान तरीके से बनाना सीखते हैं |

कटहल का अचार

Recipe by Jyoti Jha
4.9 from 13 votes
Course: SidesCuisine: IndianDifficulty: Medium
Servings

10

servings
Prep time

30

minutes
Cooking time

30

minutes
Resting Time

30

minutes

आज हम सीखेंगे कटहल के अचार बनाने की विधी | कटहल के अचार को बनाना वाकई बहोत आसान है| इसे बनाने में हमे कुल मिलाकर एक घंटे का समय लगेगा| तो आइये शुरू करते हैं|

Cook Mode

Keep the screen of your device ON

Ingredients

  • ४ किलो कटहल

  • २ किलो कच्चा आम

  • १ कप कुटी हुई लाल मिर्च

  • १/२ कप धनिया पाउडर

  • नमक स्वाद अनुसार

  • २५० ग्राम पंचफोरन कुटी हुई

  • ५ किलो सरसों का तेल

Directions

  • सबसे पहले अपने दोनों हाथों में सरसों का तेल या फिर पन्नी ,ग्लव्स पहन लें उसके बाद कटहल को हाथ लगाऐं ,उसको काटें जिससे की उसका रस हाथोंमें न लगें क्योंकि रस लगने से दिक्कत होती है काटने में ,उसके बाद सारे कटहल का छिलका निकल कर छोटे- छोटे टुकड़े में काट लें उसके बाद उसे किसी टब में डालकर साफ पानी से ३ – ४ बार अच्छे से धो लें| फिर किसी पतले कॉटन के कपड़े पे धुप में ३ – ४ घंटे के लिए फैलाकर छोर दें |
  • उसके बाद आम को भी इसी तरीके से छिलका निकालकर धो के धुप में कटहल के साथ डाल दें, जब आम और कटहल में से पानी सुख जाए तो उस आम को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट ले, या फिर कदूकस कर लें और जिसमे आप अचार बना रहें हैं उसमे आम को डाल दें|
  • एक कढ़ाई लें उसमे ३ किलो तेल डाल कर गैस पर रख दे, और जब तेल गर्म हो जाए ज्यादा गरम नहीं नार्मल गर्म हो जाए तो उसमे सारे कटहल के टुकड़े को आराम से डाल दें औरा आँच धीमी कर दें|
  • कटहल को तब तक पकाएं जब तक की वो थोड़े थोड़े लाल न हो जायें , लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें ,कटहल के टुकड़े सिर्फ लाल हो ज्यादा सख्त न हो इसलिए हमें धीमी आँच पे पकाना है| बीच -बीच में कटहल के टुकड़ों को पलटते रहें दोनों तरफ से अच्छे से पकाऐं, पलटने के साथ साथ बीच -बीच में ढक्कन की सहायता से उसे ढक दें, ऐसा करने से कटहल जल्दी बन कर तैयार हो जाएगा|
  • उसके बाद एक टुकड़ा निकालकर अपनी उँगलियों से दवा कर देंखें ,अगर वह हो गया होगा तो मेस हो जाऐगा, नहीं तो थोड़ा और समय लगेगा, वैसे ये बनाने में ३० मिनट का समय लग जाता है|
  • उसके बाद गैस बंद करके उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, किसी पंखे के नीचे रख दें, अगर आपके पास टाइम काम हो तो, उसके बाद जब वो पूरी तरीके से ठंडा हो जाए तो उसे उसी आम वाले बरतन में डाल दें, उसके बाद उसमे मसाला और नमक भी डाल दें आम,कटहल,मसाला और नमक इन सभी चीजों को एक दूसरे के साथ अच्छे से मिला लें , और उसे २-४ दिन धुप में सुखाऐं बाद में उसमे | कच्चा सरसों का बच्चा हुआ तेल मिलकर किसी जारें में डाल दें और काम से काम १० दिन तक अच्छे धुप में सुखाऐं, और फिर उसे किसी प्लेट में चम्मच की सहायता से निकलकर सर्व करे|

Notes

  • याद रहे कभी भी अचार अपनी उँगलियों से न निकालें, नहीं तो वो बोहत जल्दी खराब हो जाऐगा|

Did you make this recipe?

Follow us on Facebook

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

1 Comment

  1. Maine aapke kathal ke achaar ki recipe ko aaj try kiya hai. It’s looking tasty. Waiting to see the real results. Achha hoga I am sure.

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |