आजकल गर्मियों के मौसम में हमें क्या खाना चाहिए किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए हमारे शरीर के लिए क्या फायदेमंद है आज मैं आपको पूरी डिटेल में बताऊंगी | 

गर्मियों में गर्म चीज खाने से लोग तुरंत बीमार पड़ जाते हैं इसलिए गर्मियों में खानपान का बहुत ध्यान रखना परता है | 

गर्मियों में ज्यादा गर्म चीज नहीं खानी चाहिए खासकर ब्रेकफास्ट में तो बिल्कुल भी नहीं| 

गर्मियों के ब्रेकफास्ट में हमेशा ठंडी – ठंडी चीजें ही खानी चाहिए | 

इसलिए आज मैं आपको बताऊंगी ब्रेकफास्ट में आपको कौन-कौन सी चीज लेनी है जिससे आपका सेहत ठीक रहेगा | 

तो आज से आप भी इन सारी बातों का ख्याल रखिये और देखिये आपको बहुत फर्क नजर आएगा अपने आप में | 

गर्मियों के सुबह नाश्ते में ओट्स का सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है साथ ही लंबे समय तक पेट भी भरा रहता है |

फल और हरी सब्जियों का बना सलाद विटामिन, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है इसलिए सब को नाश्ते में इसका सेवन जरूर करना चाहिए | 

गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी या फलों के जूस का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए|

गर्मियों में शरीर को ऊर्जा और पोषण देने के लिए तरबूज और स्ट्रॉबेरी को भी नाश्ते में शामिल कर सकते हैं| 

मूंग का दाल चिल्ला भी गर्मियों के नाश्ते के लिए बेस्ट है क्योंकि ये न्यूट्रिशन से भरपूर होता है | 

गर्मियों में हल्के – फुल्के नाश्ते के लिए आप पोहा भी बना सकतें है ये भी बहुत हेल्दी ब्रेकफास्ट है | 

गर्मियों में नाश्ते के साथ एक गिलास जूस जरूर लेना चाहिए | ये सभी के लिए जरुरी है | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |