इस सीक्रेट तरीके से आप आसानी से अपने घर पर खिले – खिले चावल बनाकर सभी के साथ सर्व कर सकते हैं | 

चावल 

कई सारे लोग चावल खाना बहुत पसंद करते हैं वह अपने भोजन में चावल को जरूर शामिल करता हैं |

चिप -चिपा चावल  

कभी-कभी चावल बनाने में चिपचिपा हो जाते है जो खाने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता | गरम 

ऐसे बनाएं खिले – खिले चावल

खिले खिले चावल सभी को पसंद आता है लेकिन कई लोगों से खिले खिले चावल बनता नहीं उन्ही लोगों को आज मैं खिले – खिले चावल बनाने की आसान टिप्स बताउंगी |

पानी की सही मात्रा 

चावल बनाने के लिए हमेशा सही मात्रा में पानी डालना बहुत जरूरी है पानी की मात्रा ज्यादा होने पर चावल चिपचिपा हो जाता है| 

कम पानी

चावल में कम पानी डालने से चावल कच्ची रह जाते हैं इसलिए ज्यादा या कम पानी इस्तेमाल से बचें| 

डेढ़ गुना पानी

चावल पकाने से पहले उसे आधा घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें | उसके बाद उसे डेढ़ गुना पानी के साथ पकाएं 

नींबू

गैस पर चावल रखते समय पानी में कुछ बूंद नींबू डाल देने से चावल आपस में नहीं चिपकता है| 

आंच 

चावल को स्लो या मीडियम आंच पर पकाने की वजह तेज आंच पर पकाएं और एक सीटी आने के बाद आंच को धीमी कर दें | 

कुकर का चावल| 

कुकर में चावल बहुत जल्दी बन जाता है इसलिए हो सके तो कुकर में ही चावल बनाए 2 सीटी आने तक चावल पकाएं फिर गैस ऑफ़ कर दें | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |