बैंगन की सब्जी और भरता लोग बड़े ही चाव से खाते हैं साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है| 

बैंगन की सब्जी लोग अलग – अलग तरीके से बनाते है प्याज वाली बिना प्याज वाली | 

बैंगन की सब्जी बनाने से पहले ज्यादातर लोगों के साथ एक ही दिक्कत आती है कि जब भी वो बाजार से बैंगन खरीद कर लाते हैं तो कई बार बैगन में से कीड़े निकल आता है | 

जिसकी वजह से कई लोगों को बैंगन खाने का मन फिर से नहीं करता लेकिन आज मैं उन्हीं कीड़ों को पहचानने का कुछ आसान टिप्स बताने वाली हूँ | 

अब जब भी मार्केट से बैंगन खरीदें तो इन बातों का विशेष ख्याल रखें फिर देखें आपके बेंगन में से एक भी कीड़ा या बीज नहीं निकलेगा | 

बैंगन का रंग 

अगर बैंगन का कलर  हल्का (मलान) है तो समझ जाइये की ये बासी बैंगन है | क्योंकि अगर बैंगन फ्रेश है तो उसका रंग गहरा और चमकदार होगा और उसमें बीज भी कम या नहीं होगा | 

छेद होना 

बैगन खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जिस बैंगन में छेद हो उस बैंगन को कभी भी नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इस बैंगन में खासकर के कीड़े होते हैं अधिकांश ऐसे बैगन होते हैं | 

डेंटल चेक करें  

अगर बैंगन का डेंटल हरे रंग का है तो यह ताजा बैंगन की निशानी है बीएस आप डेंटल के आसपास ध्यान से देखें और चेक करें कि इन में कीड़े जैसी कोई छेद तो नहीं हैं | 

बैंगन का वजन 

अगर छोटे से बैंगन का वजन भारी लग रहा है तो उसे बिलकुल भी नहीं ख़रीदे क्योंकि उसमें पक्का बीज होगा, हमेशा हलका बेंगन ही चुन कर खरीदें | 

पानी से भीगा हुआ

अगर बैंगन में पानी ज्यादा लगा हुआ है तो ऐसा बैंगन कभी फ्रिज में स्टोर करने के लिए नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि अगर आप उस बैंगन को स्टोर करेंगे तो यह फ्रिज में गल जाएगा | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |