भिंडी की सब्जी तो सभी बना लेते हैं, लेकिन आज मैं इसकी रेसिपी एक नए अंदाज में बनाकर आप सभी को बताने वाली हूं | भिंडी आलू का भुजिया कैसे बनाते हैं |
इस भिंडी के भुजिया में मैंने कोई भी मसाले नहीं डाले हैं | इसमें जो प्याज़ डालता है उसी से इसका स्वाद बोहत बढ़िया हो जाता है |
अगर आपने कभी नहीं बनाया है, तो इसे एक बार जरूर बना कर अपने घर में बच्चों को खिलाईये यह सभी बच्चों को पसंद आने वाला डिश है |
अगर आप भी इस तरीके से बनाएंगे तो सभी बच्चे बड़े चाव से खाएंगे, रोटी या चपाती के साथ |
यह बिल्कुल भी तीखा नहीं होता है और इसका स्वाद तो लाजवाब होते हैं | इसे बनाना भी बहुत आसान है, बस 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है|
हाल ही की टिप्पणियाँ