काजू पोषक तत्वों का एक बड़ा स्रोत माना है जो हमारे शरीर को हमेशा स्वास्थ्य रखने में मदद करता है | 

क्या आपको पता है काजू में आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक पाया जाता है इसलिए ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है | 

काजू को प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत  माना जाता है | काजू हर किसी को खाना चाहिए अगर आपके बच्चे वैसे नहीं कहते तो आप इसको पीस कर इसका पाउडर बनाकर दूध में मिलकर पिलाइये बहुत फ़ायदा करेगा बच्चों को |

तो आइये आज मैं आपको काजू से होने वाले कई सारे फायदे के बारे में बताती हूँ |  

 काजू के फायदे

 काजू में मैग्नीशियम पाया जाता है जो रक्तचाप कम करने में और दिल के दौरे को रोकने में मदद करते है | 

काजू खाने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं | जिसकी वजह से जोर दर्द से राहत मिलती है | 

काजू को एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत माना जाता है जो हृदय रोग जैसे कैंसर से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है |

काजू में कॉपर अधिक मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में हड्डियों और जोड़ों को लचीला बनाने में मदद करता है | 

काजू खाने से हमारे बाल और त्वचा भी हेल्दी रहता है त्वचा में निखार और बालों में मजबूती के लिए हमें काजू का सेवन जरूर करना चाहिए |

काजू में वसा अच्छी मात्रा में पाई जाती है फिर भी ये वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है | 

काजू फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है, काजू कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी संतुलित करने में मदद करता है |

काजू खाने से मसूड़ों और दांतों जैसी समस्याएं दूर हो जाते हैं यह दोनों चीजों को स्वस्थ रखता है| 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |