अगर घर में भी चीटियां निकल रही है तो यह आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत कर रही है घर में चीटियों का निकलना हम लोग आम बात समझते हैं और उस पर कभी गौर नहीं करते लेकिन ये हमेशा हमें किसी घटनाओं की ओर संकेत करता रहता है | 

चीटियां घर में ऊपर की ओर या नीचे की ओर जा रही है इसके अलावा यह किस दिशा से आ रही है यह सारी बातें किसी न किसी बात का जरूर संकेत करता है तो ये सारी बातें आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताउंगी |

चीटियां तो आप सभी ने देखा होगा यह दो प्रकार की होती है एक लाल और एक काली इन दोनों चीटियों का अलग-अलग संकेत है | आज मैं इन दोनों चीटियों के बारे में आपको अलग-अलग बातें बताऊंगी जो बिल्कुल सत्य है | 

अगर आपके घर में बिना अंडे वाली लाल चीटियां दिख रहे हो तो आप उससे सावधान हो जाए

घर के लिए लाल चीटियां अशुभ माने जाता है लेकिन अगर वह मुंह में अंडे लेकर घर में आ रही है तो यह शुभ संकेत है | ऐसी लाल चीटियां भविष्य में परेशानियों को दूर करके धन की वर्षा करेगी | 

अगर बिना अंडे वाली लाल चीटियां बार – बार आपके घर में आ रही है इसका मतलब है कि आपके साथ अशुभ काम हो रहे हैं | चीटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ जरूरत रूप से डालने चाहिए अगर चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगे तो यह भी अच्छा नहीं होगा और यह भी अशुभ संकेत की ओर इशारा करता हैं | 

अगर आपके घर में काली चीटियां आ रही है तो यह शुभ संकेत माना जाता है|

अगर आपके घर में काली चींटी आ रही है तो यह सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने का संकेत देता है |

काली चीटियां सामान्य तौर पर घरों में चलती नहीं दिखती है | 

यह काटती भी नहीं है,  कई बार लोग काली चीटियों को शक्कर, आटा, चीनी जैसे कई पदार्थ खाने के लिए डालते हैं और डालने भी चाहिए काली चीटियों को खाना खिलाना बहुत शुभ माना जाता है | 

अगर चावल के बर्तन से चीटियां निकल रही है तो यह तो बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि अगर चावल की बर्तन से चीटियाँ बाहर आ रही है इसका मतलब है की धन में वृद्धि होने वाले हैं विश्व की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है काली चीटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है| 

निश्चित दिशा में जाने वाली चीटियां हमेशा शुभ माने जाते हैं| 

निश्चित दिशाओं से अगर आपके घर पर चीटियां आती है तो आपके लिए शुभ संकेत दे रहे है | 

दरअसल आपने इससे पहले अगर गौर नहीं किया है तो एक बार गौर करके देखिए अगर काली चीटियां  आपके घर में उत्तर दिशा से आ रही है तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा |

अगर यही चीटियां दक्षिण दिशा से आ रही है तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा | 

अगर यह पूर्व दिशा से आ रही है तो भी यह आपके जीवन में सकारात्मक विचार उत्पन्न करेगा |

और अब लास्ट अगर यह दक्षिण दिशा से आ रही है तो आपकी बाहर यात्रा की योग बन सकते है तो कहने का मतलब ये है की यह किसी भी दिशा से आए यह शुभ संकेत ही देता है |  

तो बस अब आप लोग भी गौर कीजिए की आपके घर में ये किस दिशा से आती है और फिर हमें कमेंट बॉक्स में बताइए|  

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |