आज मैं आप लोगों को मसाला छाछ की रेसिपी बताने वाली हूँ जो कि गर्मियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है |
मसाला छाछ बनाना बहुत आसान है, इसे बनाने में बीएस आपको 2 से 3 मिनट लगेगा |
मसाला छाछ बनाने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट से अमूल छाछ की पैकेट लानी पड़ेगी बस आप इसे लेते वक्त एक चीज को हमेशा ध्यान में रखिये की इसका डेट एक्सपायर ना हो|
इसे बनाने के लिए भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक और छाछ का होना जरूरी है बाकी आप इसमें मसाला अपने हिसाब से भी ऐड कर सकते हैं | जैसे – पुदीना पाउडर, धनिया पत्ता, अदरक, हरी मिर्च या फिर चाट मसाला |
वैसे तो आजकल लोग दही से छाछ की रेसिपी तैयार कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको प्रॉपर मसाला छांछ की फीलिंग चाहिए तो आप बिल्कुल इस तरीके से बनाइये ये बिलकुल आपको मार्किट जैसा मसाला छांछ का स्वाद देगा |
