आजकल सभी लोगों के घर में फ्रिज होने के कारण सभी लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं |
लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को ये चीज नहीं पता है कि फ्रिज में कौन सा सामान रखना चाहिए और कौन सा नहीं ?
तो आज मैं उन्हीं लोगों को यह बताने वाली हूं कि फ्रिज में आप कौन-कौन सी चीजें ना रखें –
आलू
अगर आप फ्रिज में आलू रखते हैं तो आज से आप आलू रखना बंद कर दीजिए क्योंकि आलू रखने से कैंसर होता है|
कॉफी
फ्रिज में कॉफी रखने से जम जाता है इसलिए फ्रिज में कॉफ़ी भी नहीं रखनी चाहिए |
केला
केला को फ्रिज में रखने से केला की परत बहुत जल्दी काली पर जाती है बहुत जल्दी केला पक कर गलने लग जाता है |
सॉस
फ्रिज में सॉस या जेली भी नहीं रखनी चाहिए|
प्याज
फ्रिज के अंदर प्याज रखने से वह जल्दी गल जाता है इसलिए फ्रिज में प्याज़ भी ना रखें |
खीरा
हो सके तो खीरा भी फ्रिज में ना रखें, अगर आप रख रहे हैं तो 1 से 2 दिन के अंदर ही उसका इस्तेमाल कर ले नहीं तो उसकी परत बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं | जिसके कारण उसका टेस्ट अच्छा नहीं लगता |
टमाटर को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए| क्योंकि इसकी ठंडी हवाओं से टमाटर के अंदर कितनी टूट जाती जिससे वह सॉफ्ट होकर जल्दी गलने लगता है |