11 बेस्ट किचन टिप्स जो आप सभी को जानना बहुत जरूरी हैं जिन्हें जानकर आपका काम आसान हो जाएगा | क्योंकि इन्हें जाने के बाद आपके द्वारा बनाए गए खाना का तो स्वाद बढ़ेगा ही साथ ही आपका काम भी आसान हो जाएगा | आप बहुत कम समय में हर चीज को टाइम पर कर पाएंगे | 

1. दोस्तों आपने कई बार गौर किया होगा कि जल्दी – जल्दी में काम करते वक्त तो बर्तन आपस में फस जाता है | जिसको निकलने में बहुत टाइम खराब होता है |इसे में उसको निकाले का एक बहुत ही सिंपल तरीका है जो बर्तन फसा है उस पर आप थोड़ा सा तेल लगा दीजिए और उसे आधे घंटे के लिए साइड में रख दीजिए उसके बाद इसको आराम से घुमाइए ये आराम निकल जाएगा|

2. दोस्तों किचन में ऐसी बहुत सारी सामग्री मिलेगी जिसमें जंग लगने का डर रहता है अगर आपके किचन में चाकू या फिर कुछ और ऐसी चीजें हैं जिस पर जंग लग गया है तो आप उसका जंग निकालने के लिए उस पर प्याज को काट कर रगड़ दीजिए जंग निकल जाएगा |

3. अगर ग्रेवी वाली सब्जी में प्याज डालना है तो प्याज़ को थोड़ा सा भून के पीस लें उसके बाद डालें इससे सब्जी का स्वाद बोहत टेस्टी हो जाता है | 

4. आपने कई बार देखा होगा कि सलाद पूरी तरह से कभी भी फिनिश नहीं हो पाता है ऐसे में बचे हुए सलाद को पीसकर प्यूरी बना लें और उसे आटे में गूंथा रोटी बनाने से रोटी स्वादिष्ट बनेगी|

5. उपमा बनाते समय एक कप सूजी में लगभग ¼ कप दही पानी डालते समय मिलाने से उपमा स्वादिष्ट बनती है | 

6. दोस्तों पोछा आप घर में जब भी लगाएं पोछे वाले पानी में आप थोड़ा सा नमक डाल दीजिए इससे आपका फर्श जवानों से मुक्त रहेगा | 

7. दोस्तों कई बार घर में चीटियां बहुत आने से हम परेशान हो जातें हैं ऐसे में आप कुछ भी नहीं करें बस थोड़ा सा कपड़े धोने वाला साबुन लगा दें साड़ी चीटियां भाग जाएगी | 

8. पोहा खिले – खिले बनाने के लिए पोहा धोने के बाद पानी में थोड़ी देर छोड़ने के बाद, पानी से छान्ने के बाद थोड़ी देर के लिए प्लेट में निकाल कर फैला दें और इसमें हल्का सा नींबू का रस मिला दें इससे  पोहा खिले – खिले बनेंगे | 

9. खीर तो सभी बनाते होंगे क्या आपने कभी खीर बनाया है जो बनाने के बाद आपको पतला लग रहा हो कई बार ऐसा होता है, इस खीर को गाढ़ा को गधा बनाने का एक बहुत आसान तरीका है इसमें आप भुनी  हुई थोड़ी सी सूजी मिला दीजिए इससे टेस्ट भी बना रहेगा और ठीक गाढ़ा भी हो जाएगा | 

10. बेसन के लड्डू बनाते वक्त बेसन सिकने के बाद थोड़ा सा पानी छिड़ककर 5 मिनट के लिए और सीख लेंगे इससे बेसन फूल जाएगा और लड्डू दानेदार बनेंगे |

11. आटे के डिब्बे में तेजपत्ता रखने से आटे की नमी खत्म हो जाती है और यह जल्दी से खराब नहीं होता इसलिए आटे के डब्बे में एक या दो तेजपत्ता डाल कर रखें |  | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |