घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान किचन को माना जाता है अगर किचन अच्छा ना हो तो खाना बनाने का भी मन नहीं करता | 

किचन का हमेशा साफ़ रहना वास्तु के भी हिसाब से अच्छा मन जाता है | ऐसे में किचन को कैसे साफ करें? कौन से सामान कैसे रखना है? किन चीजों को किन चीजें डालकर साफ करना है ? आइये मई आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताती हूँ | 

बस आप इन पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और इन टिप्स को अपनाकर देखिए आपका किचन हमेशा साफ-सुथरा और चमकता हुआ नजर आएगा| 

स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिए किचन का साफ सुथरा होना लाइफ में बहुत जरूरी है|आइये जानतें है कैसे बिखरे गंदे किचन को साफ कर के जमाना है | 

 मसाले के डिब्बे, प्लेट और कप के लिए अलग-अलग कैबिनेट का यूज़ करें |

 गैस या स्टोव के पीछे की दीवार को खाना बनने के तुरंत बाद मार्बल को रोजाना सर्फ़ से साफ करें |

 बर्तन साफ होने के बाद सिंक के फंसे कचरे को तुरंत निकाल दें | 

 हफ्ते में एक बार सिंक को विनेगर और बेकिंग सोडा में गर्म पानी करके डालकर सफाई करें |

किचन में जिन सामानों को आप यूज नहीं कर रहे हैं उसको किचन से दूर हटा के रखें क्योंकि किचन में सामान जल्दी खराब हो जाता है | 

किचन कैबिनेट को सप्ताह में एक बार जरूर लिक्विड डाल कर साफ करें | 

खाना बनाने के तुरंत बाद गैस चूल्हा को नियमित रूप से साफ करें |

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |