डायबिटीज एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है इन बीमारियों में बहुत चीजों का ख्याल रखना पड़ता है, क्या खाएं क्या नहीं खाएं कौन से मसाले खाएं किन चीजों से परहेज रखें? 

ऐसे में आज मैं आपको घर पर डायबिटीज को ठीक करने वाले मसाला बनाना सिखाऊंगी आप इन मसालों    का सेवन कीजिए आपको अपनी डायबिटीज में बहुत फर्क नजर आएगा| 

ये सभी मसाले आप सभी के किचन में उपलब्ध है इसलिए जिसको भी डायबिटीज  की प्रॉब्लम है वो आज ही ये मसाले तैयार करके स्टोर करें और रोज इसका सेवन करें | 

तेजपत्ता

तेजपत्ता का नाम तो आपने सुना ही होगा हर किसी के किचन में ये उपलब्ध होगा, तेजपत्ता शुगर लेवल को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है इसका सही मात्रा में सेवन किया जाए तो डायबिटीज से भी बच सकते हैं|

दालचीनी का टुकड़ा

दालचीनी इंसुलिन का काम करता है इसे भी डायबिटीज वाले मसाले में नियमित रूप से शामिल करें| 

लौंग 

कई लोगों ने साबित किया है कि लॉन्ग के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है इसे भी डायबिटीज मसाले में जरूर शामिल करें| 

सोंठ 

डायबिटीज के 5 मसालों में सोंठ को डालना बिलकुल भी मत भूलें क्योंकि सोंठ डायबिटीज  के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है |

मेथी के दाने

मेथी के दाने थोड़ा करवा होता है इसलिए कई लोगों को यह पसंद नहीं आता लेकिन डायबिटीज वाले मसाले में निश्चित रूप से शामिल करें | 

बनाकर सेवन करने की विधि 

इन सभी चीजों को पीसकर पाउडर बना लेंगे और रोज सुबह उठकर एक चम्मच गर्म पानी के साथ लें ऐसा करने से डायबिटीज बहुत हद तक ठीक हो जाएगा कई बार तो बिल्कुल खत्म हो जाते हैं | 

यह सभी नुस्खे घरेलू हैं विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों की राय जरूरी लें | 

Author

ज्योति झा एक फ़ूड ब्लॉगर हैं जो खासकर इंडियन फूड्स रेसिपी के बारे में लिखती और बताती हैं |

Leave a Reply

हाई कोलेस्ट्रॉल को जड़ से कम करने के लिए अपनाएं यह 10 नेचुरल सुपर फूड हरी मिर्च के इतने फायदे है की आज ये पोस्ट पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे | सावन में गलती से भी इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल ना करें  सब्जी में नमक तेज होने पर ऐसे ठीक करें सब्जियों में ग्रेवी का स्वाद ये चीज डाल कर बढ़ाएं | सबकी पसंद 10 फेमस मिठाइयां, खाने से पहले जरूर जानें किसमे कितना कैलोरी होता है |