घी चावल एक स्वादिष्ट और भरपूर डिश है, जो केरला की फेमस डिश में से एक है | जिसे आप किसी भी खास मौके पर कभी भी बना सकते हैं |
इसे आप त्योहारों के दिन भी बनाकर सर्व कर सकते हैं, इसमें घी का ज्यादा प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से इसका स्वाद काफी ज्यादा बेहतर होता है |
इस चावल को वेजिटेबल कुरमा या फिर कई लोग इसे पापड़ के साथ दिन के खाने में भी परोस हैं |
इस चावल को बनाने के लिए काजू किशमिश की का होना बहुत जरूरी है लेकिन आप चाहे तो इसमें अपने मनपसंद की कोई भी ड्राई फ्रूट डाल सकते हैं | अगर आपको ड्राई फ्रूट नहीं पसंद है तो आप इसे बिना ड्राई फ्रूट के भी बना सकते हैं|
तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट घी राइस पुलाव बनाने का राज |
हाल ही की टिप्पणियाँ