ड्राई मसाला चिकन रेसिपी सभी को पसंद आने वाली रेसिपी है| इसे भारत और दुनिया के अलग-अलग राज्यों में खूब पसंद किया जाता है |
यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होता है | इसीलिए लाखों लोग इसे खास मौके पर बना कर खाना पसंद करते हैं |
लेकिन उन्हें बनाना बहुत झंझट सा लगता है, तो उनलोगों के लिए आज मैं इसका आसान तरीका बताने जा रही हूं | अब इस तरीके से आपको बनाने में कोई झंझट सा फील नहीं होगा, क्योंकि इसमें नहीं ज्यादा समय लगेगा और नहीं ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ेगी आपको | अब जब भी ड्राई चिकन खाने का मन करें, तो आप बहुत ही आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं इस टिप्स के साथ |
हाल ही की टिप्पणियाँ